ट्विटर
बीबी बोले सौतन है ये ,सुबह से कुछ ना खाया है
मै बोला पगली खाना तो रोज़ खाते है
इतने ट्विट रोज़ रोज़ कहाँ आते है
आजकल मौसम गर्म है
जिसे देखो वही ट्विटर पर हरदम है
अभी बेलन आने ही वाली थी उससे पहले किसी मानुष का ट्विट आया
खच्चर से किसी अमानुष की तुलना करते पाया
अभी पढ़ ही रहे थे कि एक और ट्विट आया
लिखा था " न हम रेप नहीं करते " सभी खच्चरों ने एतराज जताया है
मैने पूछा इतने श्योर कैसे हो बोला
अभी अभी खच्चरी ने बताया है
उसने कभी किसी खच्चर को खच्चरी छेड़ते नही पाया है
आखिर में मानव हूँ ऐसे कब किसी पर भरोसा आया है
ढूंढ़ लिया जंगल पोखर नदी नाले मगर
एक बुरी खबर लाया हूँ
दुनिया के किसी जंगल मेंकिसी जानवर के खिलाफ
कोई रेप केस दर्ज नही पाया हूँ
शर्मिंदा हूँ इंसान हूँ जानवरों से बदतर पाता हूँ
कोई मासूम किलकारी सिसक सिसक कर मरती रहे
मै बस देखता रह जाता हूँ मै बस देखता रह जाता हूँ
लिखा था " न हम रेप नहीं करते " सभी खच्चरों ने एतराज जताया है
मैने पूछा इतने श्योर कैसे हो बोला
अभी अभी खच्चरी ने बताया है
उसने कभी किसी खच्चर को खच्चरी छेड़ते नही पाया है
आखिर में मानव हूँ ऐसे कब किसी पर भरोसा आया है
ढूंढ़ लिया जंगल पोखर नदी नाले मगर
एक बुरी खबर लाया हूँ
दुनिया के किसी जंगल मेंकिसी जानवर के खिलाफ
कोई रेप केस दर्ज नही पाया हूँ
शर्मिंदा हूँ इंसान हूँ जानवरों से बदतर पाता हूँ
कोई मासूम किलकारी सिसक सिसक कर मरती रहे
मै बस देखता रह जाता हूँ मै बस देखता रह जाता हूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें