शनिवार, 10 अगस्त 2013

चंद लाइने ~ "शेर "

"गरीबी" हो फ़ितुरे दिमाग और भाटी बके टेंट में ! सिंघवी बने प्रवक्ता ,और राजनीति बसे पेंट में ! #अहिंसक

जागो मोहन प्यारे जागो , आई सोनिया की चिठ्ठी द्वारे ! अलसाई अंखिया खोलो, सपा की सतायी दुर्गा पुकारे ! #अहिंसक


लाखो थे वो जो भूखे रह गये पर लड़ने की चाहत बरकरार रखी ! कुछ वो भी थे जो "मजबूरी" में ,दुश्मन की सेवा सर आँख रखी ! #अहिंसक



भारत >>
जहा कुपोषण भागता नारों से , और बच्चे मरते योजनाओं से ! दवा नही अस्पतालों में , और घाव भरते मुआवजो से !! #अहिंसक


बुरका-खाकी ,टोपी -गमछा ,हरा -केसरिया ! कुछ हो गये सेक्युलर ,बाकी रह गये कम्युनल ! #अहिंसक

बिल्ली जाए हज तो सेक्युलर कहलाये ! पिल्ला आये नीचे तो कम्युनल हो जाये !#अहिंसक

एक और फनाह हुआ जो वतन का रखवाला था ! भ्रष्ट बाबू मौज करे , देश का जवान शहीद हुआ !! #अहिंसक

जब विपदा पड़े देश पर वो छुपता फिरता रहता है ! अंतिम तार मिला उसे जो खुद "लापता" रहता है!

बाँटना है तो दर्द बांटो ! देश बांटो ठीक नही ! देशभक्त बनो ना बनो ! गद्दार बनो ये ठीक नही ! #अहिंसक

शिक्षा की तख्ती सबके घर होगी ! नाम भी ना लिख सके जो बबली, वो आठवी पास कर नवी में होगी ! #अहिंसक


1 टिप्पणी: